Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले से फर्जी शेयर का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे ठग को पकड़ा है जो फर्जी शेयर देता था। बता दें यह मामला जनवरी में मामला दर्ज किया गया था।

अब जाकर इस मामले में पुलिस ने आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डुप्लीकेट शेयर तैयार कर उसे 33 लाख में बेचा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में फर्जी शेयर बनाकर धोखाधड़ी का संभवतः यह पहला मामला है। इस पूरे मामले की जांच भरतपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 2023 को रवींद्र कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जिंदल पॉवर स्टील से 9000 शेयर खरीदने की जानकारी दी थी। किसी बदमाश ने फर्जी तरीके से वे शेयर अपने नाम करा लिए फिर उन्हें पीड़ित को 33 लाख रुपये में बेच दिए।

जब पीड़ित ने अपने शेयर को बेचना चाहा तब जाकर उसे धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रामअवतार पांडे यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें