लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 28 और 29 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए प्रयागराज में 1,74,161 अभ्यर्थियों का आवागमन हो सकता है. परीक्षा के लिए यूपी रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यूपी रोडवेज ने दोनों दिवसों पर 100 अतिरिक्त बसों का संचालन करने की तैयारी की है.

कुछ ऐसी है तैयारी

यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन को आयोग की ओर से प्रयागराज आने और यहां से जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का आंकड़ा भेजा जा चुका है. उसी संख्या के हिसाब से ही यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. यहां 1,00,209 अभ्यर्थी विभिन्न जिलों से आएंगे और यहां से दूसरे जिलों में जाने वालों की संख्या 73,952 है. परीक्षा के लिए सर्वाधिक 58,012 अभ्यर्थी यहां गाजीपुर से आएंगे. वाराणसी से आने वालों की संख्या 38,663 है.

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने परसहंस आचार्य के बयान पर कसा तंज, जानिए क्या है मामला

इसी तरह चित्रकूट से यहां 8534 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए आना है. वहीं, प्रयागराज से कानपुर के लिए 38195, प्रयागराज से उन्नाव के लिए 16,286 और रायबरेली जाने वालों की संख्या 6145 है. बांदा जाने अभ्यर्थियों की संख्या 13,326 रहेगी. वहीं प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के लिए 9991 और प्रतापगढ़ से वाराणसी के लिए 29,130 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए जाना है.