Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ता ही जा रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर डूंगरपुर जिले में भी कांग्रेस पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे है।
बता दें कि डूंगरपुर सीट से कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा को फिर से टिकट दिए जाने पर बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया है।
प्रधान देवराम रोत के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने डूंगरपुर शहर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश घोगरा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओ को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रधान देवराम रोत ने कहा कि वे 40 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और पिछले दो बार से टिकट की मांग कर रहे है।
देवराम रोत ने आगे कहा कि इस बार उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी मगर पार्टी ने वापस गणेश घोगरा को टिकट देकर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ अन्याय किया है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने टिकट बदलने की मांग की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए