कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नाराजगी जारी है। नाराज नेता पार्टी से बगावत कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। टिकट वितरण के बाद नाराज नेताओं का दल बदल का क्रम जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस से नाराज नेताओं ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
प्रदेश के अशोकनगर जिले की कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाली आशा दोहरे बीजेपी में शामिल हो गई है। इसी तरह 4 बार की पार्षद अनिता जैन, सेक्टर अध्यक्ष विकास जैन भी बीजेपी में शामिल हो गए है। शिवपुरी के शहर कांग्रेस जिला के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन ने भी बीजेपी का दामन लिया है। इन नेताओं के साथ 300 से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। सभी को सिंधिया ने पार्टी का गमछा पहनाकर महल परिसर में सदस्यता दिलाई है।
अनीता जैन ,आशा दोहरे, और राकेश जैन को बीजेपी में शामिल करने के बाद सिंधिया बोले- मेरी कभी मंशा नहीं रहती कि लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जाए। मेरा एक पारिवारिक रिश्ता इन सबके साथ पिछले 20-25 साल से रहा है। कुछ कारणवश हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी में यह नहीं आये थे। आज वापस भारतीय जनता पार्टी के परिवार में वापस आए हैं उनका स्वागत है। पूर्ण विश्वास है कि वे पूरी क्षमता के साथ पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के झंडे के बुलंद करने के लिए काम करेंगे।
Read more- इन सीटों पर कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवारः टिकट को लेकर मचे कलह के बाद आलाकमान कर रहा मंथन
भावुक पल को लेकर सिंधिया बोले- एक बहुत भावनात्मक संबंध इन सभी परिजनों के साथ है। मेरे लिए मेरा पार्टी का कार्यकर्ता नहीं होता मेरा परिवार का सदस्य होता है,जो फिर रिश्ते बनते हैं वह दिल से बनते हैं। कांग्रेस की तरह लेनदेन का रिश्ता मेरे साथ नहीं होता है। कभी-कभी अगर हम हर तरह से खुश ना कर पाए तो लोग दूसरा रास्ता चुनते हैं, उसमें भी मुझे कोई कठिनाई या प्रॉब्लम नहीं है। आज वह वापस आए हैं मैं उनका स्वागत करता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक