लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी. लल्लूराम डॉट काम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. डौंडी के पुसावड़ विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार यानी कल ही 2 शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दिया है. बता दें कि एक शिक्षक से ही 3 कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं के 70 छात्रों को पढ़ाया जा रहा था. जिससे नाराज स्कूल के बच्चे और परिजनों ने स्कूल का सामूहिक बहिष्कार कर तालाबंदी कर दिया था. इस खबर को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद खबर का बड़ा असर हुआ है.
बता दें कि शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार बीईओ, डीईओ, सीईओ और कलेक्टर से शिकायत किया जा चुका था. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. और एक ही शिक्षक रोज पढ़ा रहा था. जिस वजह से अभी तक एक भी अध्याय पूरा नहीं हो सका है. जिससे नाराज होकर परिजनों ने स्कूल में ताला बंद कर दिया था. ये मांग कर रहे थे कि स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती की जाए. जब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं की जाएगी तब तक स्कूल में ताला बंद करने का ऐलान किया था.
जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकारिक पत्र जारी करते हुए कल ही 21 शिक्षकों की भर्ती करने का आदेश दिया है. अब 2 शिक्षकों की भर्ती होने के बाद बच्चों को पढ़ाई करने में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा वो अच्छे से पढ़ाई कर अपना भविष्य सवार सकेंगे.