धमतरी. ग्राम मड़ेली के दो युवाओं का चयन बीएसएफ में हुआ है. ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले परिवार व ग्रामीणों ने गांव में देशभक्ति गानों की धुन पर रैली निकालकर दोनों युवाओं का सम्मान किया. कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी तारिणी नीलम चंद्राकर ने भी दोनों युवाओं का सम्मान कर बधाई दी. मड़ेली, भाटापारा निवासी रेमकांत साहू और ताम्रध्वज बैस का चयन बीएसएफ में हुआ है. दशहरा के दिन दोनों युवा अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए.
दोनों युवाओं ने गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रारंभिक शिक्षा ली है. दोनों में शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था और लगातार सेना में जाने के लिए प्रयास कर रहे थे. अंतत: दोनों युवाओं को अब सफलता मिली है. गांव के दोनों युवाओं का बीएसएफ में चयन होने से ग्रामीणों में खुशी है. ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले गांव के युवाओं ने दोनों युवाओं के साथ रैली निकाली. इसके बाद परिवार के लोगों, ग्रामीणों और दोस्तों ने रेमकांत साहू और ताम्रध्वज बैस का सम्मान कर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए विदा किया.
रेमकांत साहू और ताम्रध्वज बैस मंगलवार को बीएसएफ में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू काश्मीर रवाना हुए. सम्मान समारोह में सुनील साहू, मिथलेश साहू, अर्जुन साहू, शेखर साहू, इंद्रकुमार साहू, उमाशंकर साहू, प्रवीण साहू, दुष्यंत, सिमांत, लाकेश्वर, जयंत, प्रीतम, दुलेश समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.
बता दें कि रेमकांत साहू शिक्षक स्व. दिनकर साहू के पुत्र हैं. बीएसएफ में चयन होने पर उन्होंने कहा कि शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था. सेना में जाने लगातार प्रयास कर रहा था. अब जाकर सफलता मिली है.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक