दुर्गा पंडाल में अधकांश एक्ट्रेस का अलग अवतार देखने को मिल. हमेशा ही बोल्ड लुक में नजर आने वाली बॉलीवुड की अदाकारा साड़ी में सजी हुई दिखाई दे रहीं थीं. इसमें कैटरीना कैफ से लेकर रानी मुखर्जी तक देखने को मिली. सभी ने ढकी की थाप पर जोरदार डांस करके माहौल बना दिया.

सोशल मीडिया में मुंबई के दुर्गा पंडाल के वीडियो छाए हुए हैं, जिसमें बॉलीवुड की अदाकारा अपनी ब्यूटी के जलवे दिखाती हुई नजर आई है. ट्रेडीशनल वेयर में तैयार हुई एक्ट्रेस को देखकर यह लग रहा है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी जिंदादिल के साथ जीती हैं. देवी मां की आराधना करने के साथ-साथ यह एक्ट्रेस काफी एंजॉय के मूड में भी नजर आईं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

कैट दिखीं साड़ी में

साड़ी में सजी हुई वैसे तो इसके पहले भी एक्ट्रेस को देखा गया है, लेकिन दुर्गा पंडाल में उनकी खूबसूरती अलग ही लग रही है. देवी मां की आराधना करने के लिए कैटरीना कैफ भी साड़ी में सजी हुई नजर आई. वह इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने एक सिंपल सी साड़ी को पहना थी जो पर काफी सुंदर दिख रही थी. इसी तरह इसके पहले भी दुर्गा पंडाल का कई वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें काजोल, रानी मुखर्जी, जया भादुड़ी, बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी तक नजर आई है.

सोनम कपूर ने लूटा दिल

इसी तरह सोनम कपूर और शिल्पा शेट्टी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. सोनम कपूर ने रेड कलर का एक अनारकली सलवार कुर्ता पहना था, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपने ड्रेस और ब्यूटी से सभी का दिल लूट लिया. जया बच्चन भी साड़ी पहने हुए पंडाल में नजर आईं थीं रानी मुखर्जी का साथ में सेल्फी लेते हुआ वीडियो वायरल हुआ है. Read More – छत्तीसगढ़ में माता के इस चमत्कारिक मंदिर में मिर्च से होता है हवन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह …

डाकी की थाप पर जोरदार किया डांस

सोशल मीडिया में आए वीडियो में आप देख सकते हैं की रानी मुखर्जी, काजोल अपने ग्रुप में ढाकी में जोरदार डांस की. एक्ट्रेस बेहद खुश और मस्ती में मूड में नजर आ रही थीं. उनके इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.