प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव को माना जाता है. जो नासिक जिले में स्थित है, जो देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक जिला है. देश में प्याज का दाम यहीं के हिसाब से तय हो जाता है. यहां 23 अक्टूबर को न्यूनतम दाम 1800, अधिकतम 4141 और औसत दाम 3900 रुपये रहा. वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में प्याज का औसत मूल्य ₹3150/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹3500/क्विंटल है.

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹3900/क्विंटल है. आने वाले द‍िनों में इसका दाम और बढ़ सकता है. अगर एक महीने तक ऐसा ही दाम मिलेगा तब जाकर किसानों के घाटे की कुछ भरपाई हो पाएगी. प्याज का अधिकतम थोक भाव 4141 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. Read More – छत्तीसगढ़ में माता के इस चमत्कारिक मंदिर में मिर्च से होता है हवन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह …

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अनुसार विंचूर मंडी में न्यूनतम दाम 1500, अधिकतम 4199 और मॉडल प्राइस 3900 रुपये प्रति क्विंटल रहा. राज्य की ज्यादातर मंडियों में प्याज का दाम बढ़ रहा है.महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है. कुल प्याज उत्पादन में यह 43 प्रतिशत का योगदान देता है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

राज्य में एक साल में किसान तीन बार प्याज की फसल लेते हैं. इसलिए यहां पर फसल ज्यादा और कम होने का बाजार पर असर पड़ता है. इस साल राज्य में खरीफ सीजन की फसल की आवक अभी लेट है. दूसरी ओर रबी सीजन के प्याज काफी खराब हो गया है. बुवाई कम हुई है, इसलिए दाम ज्यादा है.