हर कोई यंग और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है. इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं. लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं. जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए मेथी दाना फेस मास्क बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं. मेथी दाना में एंटी- फंगल, एंटी- इनफ्लेमेट्री और एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं.
चूंकि कुछ दिनों बाद करवाचौथ भी है ऐसे में आप इस मास्क को लगा कर अपने रंगत को और भी ज्यादा निखार सकते हैं. इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन में कसाव आता है और स्किन की चमक भी बढ़ जाती है. इसके साथ ही इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं मेथी दाना फेस मास्क बनाने की विधि. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
मेथी दाना फेस मास्क बनाने की सामाग्री
4 चम्मच मेथी दाना (दरदरा पिसा हुआ)
पानी 1 कप
मेथी दाना फेस मास्क बनाने की विधि
- मेथी दाना फेस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में मेथी दाना लेकर पानी में भिगोकर थोड़ी देर तक अलग रख दें.
- इसके बाद आप मेथी दाना को मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लें.
- फिर आप इस मिक्चर को एक बाउल में निकालकर करीब 5 मिनट तक अलग रख दें.
- अब आपका मेथी दाना फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. इस फेस मास्क को अपने फेस पर लगाने से पहले टिश्यू पेपर से साफ कर लें.
- फिर आप हल्के हाथों से इस मास्क को ब्रश की मदद से अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको करीब 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर सुखाएं. फिर आप इसको हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरे से हटा लें.
- इसके बाद आप अपने फेस को पानी से धोकर सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें. फिर आप अपने चेहरे पर स्किन टोनर जरूर लगा लें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक