यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा अब आम आदमी पार्टी में भी टिकट को लेकर बगावत देखने मिल रही है। आज मंगलवार को आप नेताओं के बीच विधानसभा सीटों पर टिकट घोषित नहीं होने पर कार्यालय पर पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर पार्टी की ओर से तब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए है। जिससे नाराज पदाधिकारी ने पार्टी कार्यालय घेरा और जमकर हंगामा किया। इनकी मांग है कि बहोरीबंद, बड़वारा और बिजयरावगढ़ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया जाए।
नाराज पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की इस गहमा गहमी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप नेता एक दूसरे पर कुर्सी उछालते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप की टोपी लगाए कुछ नेता पदाधिकारी को रोकते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई, कुछ समय तक कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक