फिरोजाबाद. एक अजब-गजब मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. एक लड़की ने लड़का बनकर अपनी सहेली को अपने प्रेम जाल में फंसाया. बताया जा रहा है कि उससे 45 हजार की ठगी कर ली. नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़ित छात्रा ने आरोपी सहपाठी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले की शुरुआत साल 2022 से होती है. एक छात्रा आईटीआई कॉलेज में पढ़ती थी. उसके साथ ही मांडवी नाम की लड़की भी पढ़ती थी. दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. आरोपी छात्रा ने पीड़ित छात्रा को बताया कि वह अपनी बहन के नाम से पढ़ रही है, क्योंकि उसकी बहन की तबीयत खराब रहती है. उसने कुछ दिनों तक अपना नाम मानव यादव बताया. पीड़ित छात्रा को पूरा भरोसा हो जाए इसलिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी दिखाए. झूठ बोलकर उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने मानव बनकर पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह आर्मी में ट्रेनिंग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहा था 37 लाख का सोना, राजधानी के एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
पीड़िता के होश तब उड़ गए जब चार माह बाद मांडवी उर्फ मानव यादव का भेद खुला. पोल खुलने के बाद उसने उसे दिल्ली में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिलाया. मेडिकल के नाम पर 45 हजार रुपए ठग लिए. आरोपी ने सहपाठी छात्रा को दिल्ली में नौकरी लगवाने के नाम पर उसे व उसकी बहन को 19 फरवरी को बरौला टी-प्वाइंट निकट हनुमान मूर्ति नोएडा ले गया. आरोप है कि नोएडा में अपनी बहन के यहां रुकवाया.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अगले दिन छात्रा ने अलग रूम ले लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. कुछ दिनों के बाद आरोपी मांडवी की मां और भाई भी उसी रूम में आकर रहने लगे. उसके परिवार वाले भी उसके साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह पीड़ित छात्रा जान बचाकर 1 जून को शिकोहाबाद वापस आ गई. छात्रा ने आरोप लगाया है कि मांडवी ने सांत्वना देकर छात्रा को अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए. पीड़िता ने जब रुपए मांगे तो उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक