Rajasthan Election: राजस्थान के दौसा जिले आचार संहिता के दौरान 86 लाख 50 हजार रुपये कीमत की चांदी की धातु के आभूषण पकड़े गए हैं, जिनका वजन 173 किलोग्राम है।

बता दें कि दौसा में पुलिस थाना महवा द्वारा नाकाबंदी के दौरान टीकरी नाके से श्रीनाथ ट्रैवेल्स की बस व नीलम ट्रैवेल्स की बस की डिग्गी से 112.52 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है। इस बस में बैठे दो लोगों से 61.02 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है।

दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार पुलिस नाका टीकरी जाफरान पर नाकाबंदी के दौरान 86 लाख 50 हजार रुपये कीमत के चांदी की धातु के आभूषण पकड़े, जिनका कुल वजन 173 किलोग्राम है।

चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार दौसा में दर्जनों स्थानों पर नाकाबंदी के लिए नाका बनाए हुए हैं। इस दौरान नाकाबंदी नीलम ट्रैवेल्स स्लिपर नंबर आरजे-19 पीसी-1881 की डिग्गी में 51 किलोग्राम 760 ग्राम व श्रीनाथ ट्रैवेल्स स्लिपर नंबर जीजे-01 एफटी-9001 की डिग्गी में 60 किलोग्राम 760 ग्राम और सवारी शिवम गर्ग के कब्जे 37 किलोग्राम 620 ग्राम, अनिल वैष्णव पुत्र रमेश निवासी भिण्डर उदयपुर के कब्जे से चांदी के आभूषण 173 किलोग्राम को की जब्ती की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें