इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, इस बीच प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा 136 से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान भाजपा विधायक प्रेमशंकर का टिकट फाइनल हुए कुछ ही समय हुआ और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया।

दरअसल विधायक प्रेमशंकर अतिउत्साह में धार्मिक स्थल पर पार्टी का झंडे लेकर रैली के रूप में पहुंचे, वहीं भीड़ लगाकर बिना अनुमति संबोधन कर खुद पर प्रकरण दर्ज करवा बैठे। वहीं भाजपा उम्मीदवार पर मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय प्रशासन मीडिया से मामला छुपाने का प्रयास करने लगा, रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर भी पूरे मामले की अधिकृत जानकारी देने से बचते हुए नज़र आए।

Dussehra 2023: ग्वालियर में इन 6 जगहों पर रावण दहन, शताब्दीपुरम में 65 फीट ऊंचा पुतला जलेगा 

चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। वहीं इसे पालन करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने अपनी कमर कस रखी है। जिसके चलते उन्हें ट्विटर के साथ साथ राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी ने शिकायत कर सूचना दी थी कि सिवनी मालवा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा एक रैली श्रीराम जानकी मंदिर तक निकाली जा गई और भीड़ इकट्ठी कर सभा की गई। जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सिवनी मालवा थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर लाखों रुपये देकर शूर्पणखा पुतला दहन का लगाया आरोप: यादव समाज में भी पुतले के दहन को लेकर रोष, पुलिस ने पुतला किया जब्त

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि, सिवनी मालवा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर के रामजानकी मंदिर में आचार संहिता का उल्लंघन होने की जानकारी मिली थी। एफएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर वायरल वीडियो और रामजानकी मंदिर का निरीक्षण कर पाया कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इसी मामले में ही भाजपा प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus