अल्मोड़ा. जिले में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कई छात्र संगठनों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने के दावेदार भी टिकट पाने की जोर आजमाइश करने लगे हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अगले 14 दिनों के भीतर छात्रसंघ चुनाव कराने के निर्देश जारी किए हैं. इस बार विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव एक ही तिथि को होंगे. ऐसे में सभी एसएसजे विवि और इसके अधीन कैंपस और महाविद्यालयों में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अभी विवि की तरफ से चुनाव की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा से बड़ी खबर, भारत-नेपाल सीमा पर सामने आए दोहरी नागरिकता के मामले
गौरतलब है कि प्रत्याशी को लेकर मंत्रणा शुरू हो गई है. दावेदार टिकट पाने के लिए बड़े नेताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं. सभी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. कई संभावित दावेदारों ने टिकट मिलने से पहले ही छात्रों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. विवि के रास्ते सहित नगर में छात्र नेता पोस्टर लगाने में जुट गए हैं.