ओरछा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमल नाथ द्वारा कन्या पूजा को लेकर लगाए गए आक्षेप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान खूब बरसे। विजयादशमी के मौके पर राम राजा की नगरी ओरछा में भाजपा की जीत का संकल्प दिलाते हुए शिवराज ने कहा- बहन बेटियों को टंच माल करने वाले दिग्विजय को मेरे द्वारा बेटियों की पूजा नौटंकी लगती है। सीएम ने कहा कि बहनों की पूजा के लिए नैतिक साहस चाहिए। मैं बेटियों के और बहनों के पैर भी धोता हूं और उस पानी को माथे से भी लगाता हूं। यह वही कर सकता है जिसके मन में पवित्र भाव हो, जिसमें भारतीय संस्कार हो। बहनों के सम्मान का यह काम दिग्विजय सिंह नहीं कर सकते। बहन और बेटियों को टंच माल कहने वाले आइटम कहने वाली मानसिकता को बदलना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीता हरण के बाद माता सीता की खोज के दौरान उनके कंठहार के मोतियों को लेकर राम और लक्ष्मण प्रसंग का हवाला देते हुए कहा कि मुझे कहते हुए बहुत दर्द और पीड़ा है, बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है, कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों के पांव पखारे जा रहे थे। कन्या भोज किए जा रहे थे। लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी लगती है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया से जवाब मांगते हुए कहा कि सोनिया बताएं क्या भारत में बेटी की पूजा नाटक-नौटंकी है? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करे, क्या कांग्रेस बेटियों और कन्या पूजन के खिलाफ है?

Asian Para Games 2023: MP की बेटी ने सिल्वर के बाद भारत को दिलाया गोल्ड, पिता बोले- PM मोदी का दिया जीत का मंत्र कमाल कर गया 

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कन्याओं का पूजन अपने देश की परंपरा है। कल भी मैंने सीएम हाउस में कन्याओं का पूजन किया और मैं हर कार्यक्रम को कन्या पूजन से शुरू करता हूं। कन्या पूजन ऐसे ही नहीं, हम बहनों के पैर धोते हैं और उस पानी को माथे से लगाते हैं। सीएम शिवराज ने पूछा कि बताओ, बहनों को देवियां मानना चाहिए कि नहीं?

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर लाखों रुपये देकर शूर्पणखा पुतला दहन का लगाया आरोप: यादव समाज में भी पुतले के दहन को लेकर रोष, पुलिस ने पुतला किया जब्त

सनातन धर्म का अपमान कर रहे कांग्रेसी नेता : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हजारों साल पहले से भारत में कन्याओं को देवियां मानकर उनकी पूजा करते हैं। कन्याओं का पूजन सनातन धर्म की परंपरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए। ये भारतीय संस्कृति का अपमान है। कन्या पूजन का विरोध करते हैं, नाटक और नौटंकी बताते हैं। यह भारतीय परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान है।

बहन-बेटियों की जिंदगी बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है मैं भारतीय संस्कृति का उपासक हूं और सनातन की परंपराओं का सम्मान करता हूं। यह कांग्रेस वाले कुछ भी कहते रहे। मध्य प्रदेश को मैं संदेश दूंगा, लेकिन पहले कन्या पूजन करूंगा उनके पांव पखारूंगा और पानी माथे से लगाऊंगा। मेरी बहनों तुम्हारी जिंदगी बेहतर बनाने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus