राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानचुनाव चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 25 अक्टूबर बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम्, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर व मुरैना, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सागर एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भोपाल जिले के दौरे पर रहेंगे। 

बीजेपी नेता राजेंद्र तिवारी ने दिखाए बगावती तेवर: टिकट को लेकर प्रदेश संगठन समेत केंद्रीय नेतृत्व पर उठाए सवाल

सीएम शिवराज 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे नरसिंहपुर में पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल एवं गोटेगांव पार्टी प्रत्याशी के नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे मुलताई जिला बैतूल में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3ः40 बजे हरदा जिले के टिमरनी में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5ः10 बजे नर्मदापुरम विधानसभा जिला नर्मदापुरम में सभा व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर लाखों रुपये देकर शूर्पणखा पुतला दहन का लगाया आरोप: यादव समाज में भी पुतले के दहन को लेकर रोष, पुलिस ने पुतला किया जब्त

नरेंद्र सिंह तोमर प्रातः 11 बजे श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र एवं दोपहर 1 बजे श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 4 बजे ग्राम आरोली मलबसई, मुरैना में आमसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मुंडा 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बंसल वन स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सागर जिले के रेहली पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी गोपाल भार्गव के नामांकन में शामिल होंगे एवं सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे सागर में रोड शो एवं जनसंपर्क करेंगे। 26 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 1 बजे जयसिंहनगर में जनसंपर्क करेंगे और दोपहर 3ः30 बजे राहतगढ़ में जनसंपर्क और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 26 अक्टूबर को भोपाल, राजगढ़ दौरे परभोपाल में सुबह 11 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। दोपहर 1 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगी और रोड शो व सभा को संबोधित करेंगी। 

SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus