शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासत से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छतरपुर जिले की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं बांगरे की इस घोषणा के बाद संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस बैतूल जिले की आमला सीट से प्रत्याशी बदल सकती है। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी निशा बांगरे निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है। इस बात का ऐलान उन्होंने कर दिया है।

BIG BREAKING: निशा बांगरे के चुनाव लड़ने का रास्ता क्लियर, सरकार ने इस्तीफा किया मंजूर, कांग्रेस से इलेक्शन लड़ने की चर्चा

बता दें कि राज्य सरकार ने छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। मप्र उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद शासन ने सोमवार देर रात उनका इस्तीफा मंजूर करने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को सार्वजनिक की गई। इसके बाद अब उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।

‘विजयादशमी के दिन सत्य की जीत’: निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने पर विवेक तन्खा बोले- ये महिला अधिकारी नहीं बल्कि नारी शक्ति की जीत

दरअसल, कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के ऐलान को होल्ड करके रखा था, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होने के कारण सोमवार देर रात कांग्रेस ने अमला सीट से मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। मनोज 2018 में भी इस सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे, लेकिन भाजपा प्रत्याशी से वे चुनाव हार गए थे। इस्तीफा स्वीकर होने से अब निशा बागरे विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। 

बता दें कि निशा बांगरे छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थीं। करीब तीन महीने पहले गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छूट्टी नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन शासन ने उसे स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। इस्तीफा मंजूर करने की मांग को लेकर निशा ने पद यात्रा शुरू की थी। इसके बावजूद जब उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो उन्होंने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की शरण ली थी। उच्चतम न्यायालय ने मामले को मप्र उच्च न्यायालय को जल्द निर्णय लेने को कहा था। वहीं, तीन दिन पहले उच्च न्यायालय ने सरकार को निशा बागरे का इस्तीफा 23 अक्टूबर तक स्वीकार करने का आदेश दिया था।

Nisha-Bangre

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

MP Election 2023: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, चुनाव लड़ने का रास्ता साफ