शिखिल ब्यौहार,भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीते 24 घंटे में 70 मरीज मिले है, वहीं राजधानी भोपाल में 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
आमतौर पर डेंगू से ग्रस्त होने पर पहले हल्का या तेज बुखार आता है, लेकिन पहली बार भोपाल में बिना बुखार वाले डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। इसमें तेजी से प्लेटलेट्स कम होती है और जान का जोखिम बढ़ जाता है। इस तरह के मरीज की पुष्टि जेपी अस्पताल में हुई है। डॉक्टर ने बताया कि 35 वर्षीय एक युवक 18 अक्टूबर को दिखाने आया था। जिसे थकान और हरारत महसूस हो रही थी।, लेकिन बुखार नहीं था। जब खून की जांच हुई तो पता चला कि वह डेंगू पॉजिटिव है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए है। भोपाल में डेंगू इस बार पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहा है। बीते साल जनवरी से दिसंबर तक कुल 675 मरीज सामने आए थे। जबकि इस साल अब तक 549 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अभी नवंबर और दिसंबर भी बाकी है।
ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट
इधर ग्वालियर जिले में डेंगू का विस्फोट हुआ है। एक दिन में डेंगू के 70 नए मरीज सामने आए है। जिला अस्पताल में 267 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 17 बच्चों सहित 70 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़तों में ग्वालियर जिले के 32 मरीज, अन्य जिलों के 38 मरीज शामिल है। जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 643 पहुंच गया है।
MP Weather Update: प्रदेश में बदल रहा मौसम का मिजाज, रात में बरकरार रहेगी गुलाबी ठंड
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक