गुरदासपुर. जिला पुलिस गुरदासपुर ने 2 आरोपियों को हेरोइन व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों से 2 करोड़ 50 लाख रुपए की हेरोइन और 14 लाख 38 हजार 550 रुपए ड्रग मनी बरामद की है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस प्रमुख गुरदासपुर दायमा हरीस कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शुगर मिल गुरदासपुर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पठानकोट की तरफ से एक वर्ना कार आती देख उसे शक के आधार पर रोका गया।

file pic


पूछताछ के दौरान कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान प्रगट सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी महिमा पिंडोरी जिला अमृतसर और राजबीर सिंह उर्फ ​​मोटा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी महिमा पिंडोरी बताया। दोनों को कार से उतारकर कार की तलाशी ली गई तो डैश बोर्ड में बने गुप्त डिब्बे से प्लास्टिक के लिफाफे में रखी 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

वहीं कार की पिछली सीट पर पड़े प्लास्टिक के लिफाफे की जांच की गई तो उसमें से 14,38,550 भारतीय मुद्रा बरामद हुई। जिला पुलिस प्रमुख दायमा हारिस कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बरामद पैसे जम्मू निवासी जगतूट उर्फ ​​जतुन गुजर मुस्लिम को हेरोइन बेचकर ला रहे थे, जबकि बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़, 50 लाख रुपए है।