बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के चर्चित गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले के 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मामले में प्राचार्य सहित 3 आरोपियों की पहले ही जमानत हो चुकी है, जबकि 9 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्होंने कोर्ट में समर्पण कर दिया है। स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण समेत अनेक आरोप लगे थे। जिसकी शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
दमोह के गंगा जमुना स्कूल में क्या हुआ था?
मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमुना स्कूल, छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने, इस्लामिक शिक्षा देने सहित कई आरोपों को लेकर सुर्खियों में आया था। ये मामला तब सामने आया था जब स्कूल की तरफ से क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स का एक पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में सभी छात्राएं अपने सिर को स्कार्फ से ढकी हुई नजर आ रही थीं। इन छात्राओं में से कुछ मुस्लिम नहीं थीं।
गंगा जमना स्कूल हिजाब मामला: फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, SP ने गठित की टीम
इस दौरान आरोप लगा कि नर्सरी से क्लास 12 तक की छात्राओं को सलवार सूट और स्कार्फ पहनने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही आरोप लगा कि स्कूल में मुस्लिम धर्म की प्रार्थना और उर्दू भाषा सभी के लिए अनिर्वाय की गई गई थी।मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस ने स्कूल के संचालक, प्रिंसिपल और टीचर्स समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हाई प्रोफाइल इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख, गणित विषय के टीचर अनस अतहर और चौकीदार रुस्तम शामिल थे। हालांकि बाद में कोर्ट ने शसर्त प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को जमानत दे दी थी, जबकि मामले में 9 आरोपी फरार चल रहे थे।
दमोह हिजाब मामला: जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला, अब DIET के प्राचार्य को मिली जिम्मेदारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक