यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नए नए अंदाज में फॉर्म भरने और जमा करने पहुंच रहे हैं। कोई रैली के साथ तो कोई बैलगाड़ी में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज नामांकन फॉर्म लेने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संदीप नायक एक रुपए के सिक्के (चिल्लर) लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। नामांकन में लगे कर्मचारियों ने चिल्लर गिनने के बाद उसे नामांकन फॉर्म दिया। इस दौरान अन्य उम्मीदवारों को (सिक्के गिनने तक) इंतजार करना पड़ा।

MP ELECTION 2023 : इंदौर में आचार संहिता उल्लंघन के लिए बने कंट्रोल रूम में 133 शिकायतों के निराकरण का दावा

कटनी में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी संदीप नायक 10 हजार की चिल्लर लेकर नामांकन फॉर्म लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष पर एक रुपए के सिक्के गिनने में नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों के पसीने छूट गए। वे मुड़वारा विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड से बतौर प्रत्याशी नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे थे।

Read more- टिकट बदले पर सुर नहीं: प्रत्याशी बदलने के बाद भी कांग्रेस में बवाल जारी, सुमावली में कमलनाथ का फूंका पुतला, बड़नगर में जमकर हुई नारेबाजी

Read more- MP की सियासतः सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस की हालत अजब गजब, सोनिया, खड़गे, कमलनाथ कांग्रेस और कपड़ा फाड़ के बाद हो गई टिकट बदल Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus