यह सुनकरआप यकीनन चौंक जाएंगे. क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी रहे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूछताछ की है.
सचिन की गाड़ी ना केवल रोकी गई, बल्कि उनसे सवाल जवाब भी किए गए.
दरअसल, राज्य में आचार संहिता लागू है. सीमाओं पर पुलिस की चौकसी तेज हो गई है.
अंतरराज्यीय सीमा हो या फिर अंतर जिला सीमा पुलिस ने सभी जगहों पर चेकपोस्ट बना रखा है.
सचिन तेंदुलकर कान्हा किसली जा रहे थे, जाहिर था चौकसी पैनी थी. खैरागढ़ पुलिस ने उनकी गाड़ी भी रोक दी.
सचिन की गाड़ी तीन अलग-अलग चेकपोस्ट पर रोकी गई. पहली बार मोहगांव चेक पोस्ट पर पूछताछ के लिए गाड़ी रोकी गई.
इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर सचिन की गाड़ी रोकी गई.
सचिन तेंदुलकर ने चेकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जांच में पूरा सहयोग किया.
…जब खैरागढ़ पुलिस ने की क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से पूछताछ
READ MORE
Learn more