वाराणसी: बहुचर्चित ज्ञानवापी केस में शिवलिंग जैसी आकृति के पूजन-दर्शन को लेकर दाखिल अर्जेंट वाद में 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी परिसर स्थित शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताते हुए उसके दर्शन-पूजन को लेकर दाखिल अर्जेंट वाद को स्थानांतरित किए जाने के आवेदन पर अब जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 30 अक्तूबर को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या से आ गई तारीख, जानिए राम मंदिर में कब विराजेंगे प्रभु श्रीराम!

जानकारी के मुताबिक, यह वाद शैलेंद्र योगीराज की तरफ से अधिवक्ता डॉ. एसके द्विवेदी बच्चा और भूपेंद्र सिंह ने दाखिल किया है. वाद में कहा गया है कि ज्ञानवापी में अधिवक्ता आयुक्त के सर्वे के दौरान मिले आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना और राग-भोग का अधिकार दिया जाए.