ग्रेटर नोएडा . यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए 15 कंपनियां आगे आई हैं. आज होने वाली प्री बिड मीटिंग में ये कंपनियां भाग लेंगी. इसमें कंपनियां अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगी. जरूरत होने पर प्राधिकरण इन सुझावों को टेंडर शर्तों में शामिल करेगा.

आज मीटिंग में औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह भी शिरकत करेंगे. बता दें कि एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने के लिए यीडा दो बार ग्लोबल टेंडर निकाल चुका है. पीपीपी मॉडल पर परियोजना का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित होगा. इसमें 1510 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

ये कंपनियां शामिल होंगी

आज होने वाली प्री बिड मीटिंग में बॉलीवुड की हस्तियों की कंपनियां भी शामिल हैं. इसमें केसी बोकाड़िया, मोहिंदर वालिया, काउंटी, माइक बर्नी, ओमेक्स, भूटानी, मैडॉक फिल्म्स, दुबई बेस्ट मीडिया ऑपरेटर, बोनी कपूर, मारवाह स्टूडियो, टी सीरीज, अक्षय कुमार और कंगना रानौत, राकेश रोशन फिलम्स आदि शामिल हैं. इसके अलावा कुछ बड़ी फिल्मी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी. इसमें कई लोग कंर्सोसिएम बनाकर आएंगे.

इस तरह काम होगा

इस प्रोजेक्ट का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित होगा. इसमें 155 एकड़ में औद्योगिक एवं 75 एकड़ में वाणिज्यिक गतिविधियां होंगी. यहां फिल्मी गतिविधियों के अलावा विला, सर्विस अपार्टमेंट, मॉल, प्लाजा आदि बनेंगे. चयनित कंपनी फिल्म सिटी का निर्माण करेगी. फिल्म से जुड़ी गतिविधियों का निर्माण तीन वर्ष में पूरा करना होगा. पूरी परियोजना आठ वर्ष में पूरी होगी.