चंडीगढ़. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ चंडीगढ़ में उनके आवास पर पंथक नेताओं की एक अहम बैठक हुई।
बैठक में सुखबीर सिंह बादल से कौम की भलाई के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान के पद से इस्तीफा देने और सभी पंथक नेताओं को एकजुट होकर अकाली दल को फिर पुनर्जीवित करने के लिए लामबंद होने की अपील की तांकि शिरोमणि अकाली दल को सवालों के घेरे से बाहर निकालकर फिर कौम की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट संस्था बनाने में मदद की जाए।
बैठक में पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब भाई जसवीर सिंह रोडे, पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बलबीर सिंह, जस्टिस निर्मल सिंह, भाई गुरदीप सिंह, जत्थेदार बलदेव सिंह, एडवोकेट छिंदरपाल सिंह बराड़ और ओ.एस. डी. जसविंदर सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान पंथक नेताओं ने 8 नवम्बर को होने वाले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सुखदेव सिंह ढींडसा ने बैठक में कहा कि उचित अवसर आने पर कार्यकारी कमेटी के सदस्यों के रूप में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। पंथक नेताओं ने गुरसिख परिवारों से एस.जी.पी.सी. चुनाव के लिए वोट डालने की प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने की भी अपील भी की। इसके अलावा नेताओं द्वारा एस.जी.पी.सी. चुनाव में गुरमत सिद्धांतों की रक्षा करने वाले और साफ-सुथरी छवि वाले गैर-राजनीतिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर जोर दिया गया ताकि पिछले लंबे समय से भ्रष्टाचार कर शिरोमणि कमेटी पर अपना एकाधिकार कायम कर बैठे बादल परिवार को सिखों की प्रमुख संस्थाओं से हटाया जा सके।
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी से धोखाधड़ीः फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 16 लाख, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी
- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा पटना का PMCH, सुबह 5 बजे भोजपुर फार्मा पर…
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बुलाकर पूछें… नकली दवाई के गोरखधंधे का सरगना कौन है? अखिलेश यादव का करारा हमला
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है….,’गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराई सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर
- लाेहारीडीह कांड में बड़ा अपडेट : दोबारा पीएम करने कब्र से निकाली जा रही शिव प्रसाद की लाश, 23 लोगों को कोर्ट से मिली जमानत