मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनावी माहौल में नामांकन दाखिले के दौरान नेताओं के अजब गजब किस्से और रूप भी देखने को मिल रहे है। प्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इधर मंत्री भी लक्जरी कारों के काफिले को छोड़कर स्कूटी पर सवार होकर नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे। दोनों ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग नेताओं के इस अंदाज पर चुटकी भी ले रहे हैं।
मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले में एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक सिंह ठाकुर नामांकन भरने गधे पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने राजनीतिक दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। कहा कि गिने चुने परिवार के लोग ही राजनीति में लोगों को गधा बना रहे हैं। प्रियांक सिंह ने कहा अब जनता गधा नही बनेंगी इसीलिए गधे पर बैठकर नामांकन फार्म जमा करने आया हूं।
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के नरेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का नामांकन दाखिल के पहले अनोखा अंदाज देखने को मिला। विश्वास सारंग स्कूटी पर सवार होकर गोविंदपुरा एडीएम कार्यालय पहुंचे। नामांकन भरने से पहले विश्वास सारंग ने खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने मंदिर में दंड़वत प्रणाम भी किया। महंत श्री जगदीश दास त्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। वे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नामांकन भरने पहुंचे थे।
Read more- MP Election 2023: बीजेपी उम्मीदवार का फोटो लगा पुरस्कार वितरण का वीडियो वायरल, कमलनाथ से निशा बांगरे की छिदंवाड़ा में हुई मुलाकात, टिकट की उम्मीद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक