चंडीगढ़. पंजाब पुलिस से अलग बनाए गए ट्रैफिक विंग को अब करीब 57 साल बाद सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का नाम बदलकर ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ किया जा रहा है।

इसके लिए 1500 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन किया गया है, जिसमें 300 महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। यह फोर्स ट्रैफिक पुलिस से अलग नई वर्दी में नजर आएगी।


वर्दी में जहां शर्ट का रंग गहरा खाकी है, वहीं पैंट का रंग गहरा ग्रे है। यह फोर्स सभी जिलों में इसी रंग की वर्दी में तैनात की जाएगी। बताया जा रहा है कि नई वर्दी को सरकार ने निफ्ट संस्था से तेयार करवाया है। ये वर्दी नवंबर के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। नवंबर के अंत तक सभी युवा वर्दी पहनकर सड़कों पर उतरेंगे।

 यह देश की पहली ऐसी ट्रैफिक फोर्स होगी, जो हाईटेक गाड़ियों, बेहतर ट्रेनिंग के साथ सड़कों पर उतरेगी। पंजाब पुलिस की ट्रैफिक विंग के मुताबिक, निकट भविष्य में हाईवे व पैट्रोलिंग के लिए नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों में 144 हाईटेक वाहन तैनात किए जाएंगे।