चंडीगढ़. पंजाब पुलिस से अलग बनाए गए ट्रैफिक विंग को अब करीब 57 साल बाद सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का नाम बदलकर ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ किया जा रहा है।
इसके लिए 1500 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन किया गया है, जिसमें 300 महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। यह फोर्स ट्रैफिक पुलिस से अलग नई वर्दी में नजर आएगी।
वर्दी में जहां शर्ट का रंग गहरा खाकी है, वहीं पैंट का रंग गहरा ग्रे है। यह फोर्स सभी जिलों में इसी रंग की वर्दी में तैनात की जाएगी। बताया जा रहा है कि नई वर्दी को सरकार ने निफ्ट संस्था से तेयार करवाया है। ये वर्दी नवंबर के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। नवंबर के अंत तक सभी युवा वर्दी पहनकर सड़कों पर उतरेंगे।
यह देश की पहली ऐसी ट्रैफिक फोर्स होगी, जो हाईटेक गाड़ियों, बेहतर ट्रेनिंग के साथ सड़कों पर उतरेगी। पंजाब पुलिस की ट्रैफिक विंग के मुताबिक, निकट भविष्य में हाईवे व पैट्रोलिंग के लिए नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों में 144 हाईटेक वाहन तैनात किए जाएंगे।
- कांग्रेस को झारखंड में भी लगा जोर का झटकाः हेमंत सोरेन ने डिप्टी सीएम पद देने से किया इनकार, अब आगे क्या करेगी Congress?
- बाज नहीं आ रहे चालबाज : ट्रैक पर सरिया रख ट्रेन पलटाने की कोशिश, इंजन से टकराया
- आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर CM डॉ मोहन: देर रात भरी उड़ान, यूके और जर्मनी में अलग-अलग बैठकों में होंगे शामिल
- पॉवर सेंटर : इश्क…जूता…पीएससी…एनजीओ…डीजीपी की दौड़…स्ट्राइक रेट… रायपुर दक्षिण कौन जीता?- आशीष तिवारी
- MP को मिले नए DGP: सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद इन्हें सौंपी जिम्मेदारी, देर रात आदेश जारी…