मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विरोध थमने की नाम नहीं ले रहा है। दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में बवाल जारी है। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी तरह सिंगरौली में बीजेपी विधायक के टिकट काटने पर उनके समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार बिजवार विधानसभा से उम्मीदवार के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पीसीसी पहुंचे थे। वे लोग बाहरी उम्मीदवार को बदलने की मांग कर रहे थे। नाराज कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरेजवाला की गाड़ी आगे बैठ गए। वे लोग भुवन विक्रम सिंह को टिकट देने की मांग कर रहे थे, वहीं कांग्रेस ने बिजावर से चरण सिंह यादव को टिकट दिया है। कांग्रेस दफ्तर के दोनों गेटों पर नाराज कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया था। एक गेट पर बिजावर के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया तो दूसरे गेट पर मल्हारगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विरोध के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को रणदीप सुरजेवाला ने मिलने बुलाया और बंद कमरे में बातचीत भी की।
संतोष राजपूत, शुजालपुर। यहां भी कांग्रेस की अंतर कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार अपना नामांकन बी फार्म के साथ जमा कर चुके हैं। उसके बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह को टिकट देने की मांग कर रहे समर्थकों ने आज रैली निकालकर नामांकन भरने के लिए रवाना हुए। उनके समर्थक पूर्व में दो बार भोपाल जाकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। कांग्रेस आला कमान ने इस टिकट पर पुनर्विचार की बात कार्यकर्ताओं से कही है। उनके समर्थकों को उम्मीद है कि शुजालपुर में प्रत्याशी बदला जाएगा। रोकडिया हनुमान मंदिर चौराहे से नामांकन रैली शुरू हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा यदि टिकट नहीं बदल गया, तो योगेंद्र सिंह से चर्चा कर निर्णय लेंगे।
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले में देवसर विधानसभा 81 से घोषित उम्मीदवार को हटाने विधायक के समर्थकों ने नारे लगाए। बीजेपी ने सीटिंग विधायक सुभाष वर्मा का टिकट काट कर राजेंद्र मेश्राम को उम्मीदवार बनाया है। ग्रामीणों व समर्थकों ने राजेंद्र मेश्राम हटाओ देवसर बचाओ के नारे लगाए। कहा पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बदला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के बागियों को संगठन के फोन आए है। प्रत्याशी के साथ प्रचार करने के लिए फोन
किया गया। कहा गया कि आप पार्टी का साथ दो, तो पार्टी आपका ख्याल रखेगी। कुछ विधानसभा में बैठक भी हुई है।
नाराज नेताओं को अपने समर्थकों की बैठक करने के निर्देश दिए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक