शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को छिंदवाड़ा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने आयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि “राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है.” इसके साथ ही कमलनाथ ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये बीजेपी का मंदिर हो। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है और ये हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है. ये किसी पार्टी का नहीं है।”
जानिए कब होगा राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
गौरतलब है कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या आएंगे। दोपहर 12.30 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया। इस मौके पर देश के 4000 संत-महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव मौजूद रहेंगे।
अयोध्या से आ गई तारीख, जानिए राम मंदिर में कब विराजेंगे प्रभु श्रीराम!
राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजीत योग में हुआ था। अन्य तिथियों में यह योग क्षणिक समय के लिए बन रहा था जबकि 22 जनवरी को यह अभिजीत योग लंबे समय तक का है। ऐसे में तय हुआ कि यह तिथि ही सबसे उपयुक्त रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक