शशि देवांगन,राजनांदगांव. एक तरफ जहां प्रदेश डेंगू की बामारी से निजात नहीं मिल सका है. वहीं दूसरी ओर डायरिया ने अपनी का कहर बरपाना शुरु कर दिया है. डायरिया की प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 ग्रामीण इसकी चपेट में है. घटना औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम गोदाम टोला का है.
लगभग एक हजार की आबादी वाली गांव है जहां पर कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप छाया हुआ है. इसके चपटे में आने से दो दिन पहले 2 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. गांव में 30 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में है. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रही है. लेकिन किसी तरह डायरिया पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है और डायरिया से पीड़ित मरीजों को औंधी स्वास्थ्य केंद्र और चौकी स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर कर दिया गया है. जहां मरीजों का इलाज चल रहा है.
डायरिया की प्रकोप से मरने वालों में पूरन लाल मंडावी, जीवना बाई मंडावी ग्रामीण शामिल है. अभी भी गांव में स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण करने में असफल नजर आ रही हैं. जिसके चलते गांव में डायरिया की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह से इस इलाके में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.