Vaibhav Lalluram.com
रिपोर्ट – पं. वैभव बेमेतरिहा

रायपुर । खून पर जीएसटी तो लागू नहीं हुआ. यही जानने के लिए बड़ी संख्या में मच्छरों ने रविवार को राजधानी के 5 सितारा सुविधा वाले बेलीलॉन होटल में आयोजित जीएसटी कार्यशाला में हमला बोल दिया. बस फिर क्या था कार्यशाला आयोजित करने वाले वाणिज्य कर और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क डिपार्टमेंट के अधिकारी तनाव में आ गए. आनन-फानन में मच्छर मारने वाला रैकेट मंगाया गया. और एक कर्मचारी की ड्यूटी कार्यशाला में मच्छर मारने के लगा दी गई. तनाव इसलिए और बढ़ गया था क्योंकि कार्यक्रम केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का था।

जेटली जी के आने से पहले मच्छरों को इस तरह ढूंढा जा रहा जैसे बम ढूंढ रहे हो. जी हां वीडियों को देखते जाइए और खुद ही समझते जाइए कि ये हो क्या रहा है. अजी देखिए तो …देखिए…देखिए किस तरह से पैनी निगाहों के साथ यह शख्स एक-एक कर मच्छरों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहा है.  बिल्कुल ढूंढ-ढूंढकर मारिए भाई कहीं ये नेताओं के खून ना चूस ले. वैसे अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि मच्छरों को  देश की कोई भी ताकत कहीं भी जाने से नहीं रो सकता. वो गरीबों के घर पर भी हमला बोल सकते है. और बेबीलॉन जैसे बड़े होटलों में भी अपना डेरा जमा सकते हैं.

 

कार्यक्रम चाहे देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री की हो या फिर किसी भी की. मच्छरों का आतंक बराबर जारी है. हालांकि इस बीच चर्चा इस बात को लेकर हो रही थी कि स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर राजधानी रायपुर में मच्छरों का होना स्मार्ट खासियत भी है. यहां मच्छरों का अपना एकाधिकार है. बात तो ये भी होने लगी कि जीएसटी जैसे मह्त्वपू्र्ण कार्यक्रम में जिसमें केन्द्रीय वित्तमंत्री शामिल थे वहां मच्छरों को इस तरह आना कैसे हुआ.

मंत्री अमर अग्रवाल और महापौर के बीच कुछ विवाद हुआ है क्या. सुनने में आया मंत्री जी ने कहा था कि महापौर विश्वनीय नहीं है. वैसे मच्छरों के इस आतंकी हमले से इस विवाद का क्या लेना देना. और कार्यक्रम कोई निगम का थोड़ी था. और ना ही कहीं खुले स्थान में था.ऐसे में मच्छरों को बेचारा कहना ठीक नहीं. वाकई में मच्छर हद किसम के बदमाश हो गए. उन्हें जरा भी वीवीआईपी कार्यक्रमों का ख्याल नहीं होता. वैसे ख्याल तो सुविधाजनक होटलों को भी रखना चाहिए. चलिए छोड़िए भी…अच्छा और देखना है…तो देखिए ये वीडियों …

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MEw6JYOjvus[/embedyt]