Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद से राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय का बड़ा बयान आया है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी से साफ है कि बीजेपी चुनाव हार रही है। दरअसल केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर बीजेपी चुनाव जीतना चाह रही है।

वहीं ईडी की छापेमारी के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश के हालात चिंताजनक हो गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अभी हम और गारंटी देने वाले हैं। हम और पांच और गारंटी देने वाले हैं। ईडी कांग्रेस के और पांच नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए चुन ले।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें