Rajasthan Election News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सरगर्मियां तेज गई हैं। प्रदेश भर में कुछ सीटों पर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं वो दिल्ली से जयपुर की दौड़ लगा रहे हैं।
इस बीच अनीता सिंह को तीन बार से बीजेपी लगातार अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार रही थी। मगर इस बार अनीता सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने नगर से जवाहर सिंह बेढम को टिकट दे दिया। इसके इसके विरोध में अनीता सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर से जयपुर जाते समय भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल के होटल पर कुछ देर रुकीं। इस दौरान नगर की पूर्व विधायक अनीता सिंह, भरतपुर बीजेपी के पूर्व विधायक विजय बंसल और भरतपुर नगर निगम के बीजेपी के पूर्व महापौर शिवसिंह से चर्चा की। इसके कुछ देर बाद वो जयपुर के लिए रवाना हो गईं।
इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी विजय बंसल की पार्टी में वापसी हो सकती है। वहीं अनीता सिंह को लेकर ऐसी खबरें हैं कि, बीजेपी ने उन्हें मना लिया है। इसलिए हो सकता है कि, वह निर्दलीय चुनाव न लड़ें। बता दें कि अभी भरतपुर जिले की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने और कांग्रेस ने छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ranji Trophy 2025: रणजी में Ravindra Jadeja का चला जादू, दिल्ली 188 पर बुक
- ED के घेरे में नेता जी… पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की गई 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन
- यहां तस्करी करना आसान है? प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से डोर टू डोर खपाए जा रहे चाइनीज लहसुन, पहचान में ना आए इसलिए पेस्ट बनाकर बेच रहे तस्कर
- हर्षा रिछारिया को लेकर स्वामी आनंद स्वरूप का बड़ा बयान, बोले- कुछ भी हो जाए, उसे नहीं करने देंगे अमृत स्नान
- ‘इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो…’, मोकामा में हुए गैंगवार पर राजद ने नितीश सरकार को घेरा, कहा- इसे कौन सा राज कहेंगे?