उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 27 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बृहस्पतिवार को उच्च अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम और गौचर में सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: Rudrapur News: जाम की समस्या से मिलेगी निजात, पार्किंग के लिए 60 करोड़ की DPR तैयार
पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बदरीनाथ धाम में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया. जबकि गौचर में सेना नायक 31वीं वाहिनी पीएसी प्रीति प्रियदर्शिनी ने गौचर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में नियुक्त पुलिस बल व प्रशासन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली. कहा कि सुरक्षा, यातायात और पुलिस व्यवस्थाएं सभी दुरुस्त रहें. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया. ब्रीफिंग के बाद पुलिस फोर्स के कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर नियुक्त हुए.