मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है। आज गुरूवार को वाणिज्य कर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है। इसी तरह दो जिलों में पटाखा निर्माताओं और विक्रेताओं के स्थानों पर छापेमारी की है। शिवपुरी में 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई है। बालाघाट में चार स्थानों पर पटाखा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही हरदा में 12 सदस्यीय टीम ने पटाखा निर्माता ओर विक्रेता के संस्थानों पर छापेमारी की है।
दवाइयों की बिल्टी पर ले जा रहे थे 1 करोड़ की शराब
कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले बदरवास थाना क्षेत्र में वाणिज्य कर विभाग ने अंग्रेजी शराब की पेटियों भरा ट्रक को जप्त किया है। ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब की कीमत 1 करोड़ रूपये से भी ज्यादा आंकी गई है। ट्रक में शराब दवाइयों के बॉक्स के बीच छुपा कर पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।
वाणिज्यकर विभाग की उपायुक्त जया शर्मा ने बताया कि दवाईयों की बिल्टी पर अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद ग्राम सुमेला के पास से ट्रक को पकड़ा गया था। इस दौरान ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर भाग निकला। बदरवास थाने पर ट्रक को लाकर चेक किया था जिसमें दवाइयों के बीच अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाया गया था। यह ट्रक अंग्रेजी दवाओं की बिल्टी के साथ पंजाब से शराब भरकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ था। शराब की खेप कहां उतरने वाली थी इसकी जांच की जा रही है। ट्रक में भरी शराब की 9 सौ पेटियों की काउंटिंग की जा चुकी है। जप्त की गई शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से भी ज्यादा आंकी गई है। खबर लिखे जाने तक शराब की पेटियों की काउंटिंग और वाणिज्यकर विभाग की कार्यवाही जारी है।
MP में पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, हत्या के मामले में काट रहा था सजा, जेल के बाथरूम गया और फिर…
फटाखा एंड फटाखा और दर्द-गो की फर्मो पर जीएसटी का छापा
नीरज काकोटिया, बालाघाट। स्टेट जीएसटी की टीम ने बालाघाट में फटाखा एंड फटाखा और दर्द-गो की अलग अलग चार फर्मो पर कार्यवाही शुरू की है। जीएसटी की टीम को आशंका है कि फर्म संचालक द्वारा बड़ी मात्रा में जीएसटी की चोरी की गई है। हालांकि जीएसटी की कार्यवाही जारी है। इस सम्बन्ध में अभी अधिकृत बयान नहीं आया है।
बता दे कि फटाखा एंड फटाखा फर्म की बालाघाट और कटंगी तथा तिरोड़ी में फर्म है। इसके अलावा दर्द गो नामक एक फर्म अलग है.स्टेट जीएसटी की टीम ने आज शाम में पहुंचकर फटाखा एंड फटाखा, दर्द गो फार्मा कंपनी के 4 स्थानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की। जिसमें बालाघाट शहर के बायपास मार्ग पर संचालित फटाखा एंड फटाखा की दुकान, तिरोड़ी के खरपड़िया एवं कटंगी में संचालित फैक्ट्री और निवास स्थान शामिल है।
इस कार्यवाही में जीएसटी अधिकारी अनुपम शर्मा, मनीष जैन सहित कई अधिकारी दल बल के साथ आये है। जिन्होंने कुछ देर अवलोकन के बाद सम्बंधित फर्म को सील कर दिया। आगे कार्यवाही कल होगी। लगभग 2 दिन तक कार्यवाही चलने का अनुमान है।
जानकारी में बात सामने आई है कि टीम वर्तमान समय में स्टॉक वेरीफाई और अकाउंट वेरीफाई कर रही है। जिसमें जो भी खामियां मिलेगी, उस आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अधिकारियो ने कोई जानकारी नहीं दी है पर संकेत दिये कि कार्यवाही कम से कम फटाखा एंड फटाखा, दर्द-गो फार्मा फर्म में एक दो-दिन और चलेगी।
Video: नागिन से आलिंगन के लिए भिड़े दो नाग, एक घंटे तक चला संघर्ष, इस बीच नागिन…
पटाखा निर्माता ओर विक्रेता के संस्थानों पर छापा
अकलेश बिल्लौरे, हरदा। हरदा में भी वाणिज्य कर ने पटाखा निर्माताओं और विक्रेताओं के स्थानों पर छापेमारी की है। सोमेश फायर वर्क्स के गोडाउन ओर दुकान पर वाणिज्य कर का छापा पड़ा है। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल की 12 सदस्यी संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक