Rajasthan Election 2023: निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंदिर दर्शन यात्रा के दौरान लिफाफा मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 30 अक्टूबर की शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत कर दी थी, जिसके एक दिन बाद आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है।
भाजपा ने बुधवार को प्रियंका पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया था साथ ही निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी नेता अनिल बलूनी और ओम पाठक समेत भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग गया था।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि, उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने एक मंदिर में दान दिया था। मगर जब लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे। साथ ही उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता को ‘लिफाफे’ दिखाती है, मगर चुनाव के बाद उनमें कुछ नहीं मिलता। भाजपा ने शिकायत प्रियंका गांधी की टिप्पणी का एक वीडियो भी शामिल किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ी खबरः जेल में SC/ST एक्ट में सजायाफ्ता कैदी की मौत, परिजन ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
- Uttarakhand Nikay Chunav Polling Percentage : पोलिंग बूथों में लगी मतदाताओं की लाइन, जानिए दोपहर 12 बजे तक कितने लोगों ने डाला वोट
- PM मोदी और CM डॉ. मोहन के पोस्टर से छेड़छाड़, असमाजिक तत्वों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर लिखा आतंकवादी
- Delhi Eletion को लेकर C Voter का बड़ा दावा: कौन मारेगा बाजी, कौन पलटेगा खेल ? सी-वोटर के फाउंडर ने कही ये बात
- विधानसभा चुनाव को लेकर ‘बिहार यात्रा’ पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, ‘माई बहिन मान योजना’ को लेकर बनाया है ये खास प्लान