नई दिल्ली. करीब 6 साल बाद रेलवे के सफाई कर्मचारी समेत अन्य ठेका कर्मयारियों की इस दिवाली बल्ले-बल्ले होने वाली है. वो इसलिए क्योंकि रेल मंत्रालय ने उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, मंत्रालय के इस फैसले का फायदा करीब 6 लाख कर्मचारियों को होगा.

 रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इसका लाभ भारतीय रेलवे और उसके विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों-कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को होगा, यह एक अक्तूबर 2023 से लागू होगा. रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई 2022 के मुताबिक भारतीय रेल में 5,87,968 से अधिक संविदा कर्मचारी पंजीकृत हैं. रेलवे में स्वीकृत पदों की संख्या साढ़े बारह लाख है. ठेका कर्मचारियों को रेलवे के स्थायी कर्मचारियों के अनुसार पीएफ और अन्य सुविधाएं दी जाती है.

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता ?

  • इस बढ़ोतरी के बाद अकुशल श्रमिक को 14,400 रुपये प्रति माह न्यूनतम पारिश्रमिक मिलेगा.
  • उच्च कुशल श्रमिक की हर महीने की कमाई 18,870 रुपये होगी.