गुरुग्राम. पेट्रोल पंप के मालिक के पास दोबारा एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी

बुधवार शाम फोन करने वाले आरोपी ने 12 घंटे में एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने की बात कहीं. रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. पेट्रोल पंप मालिक और पूर्व जिला पार्षद ने 15 दिन का समय मांगा. तीन से चार मिनट तक हुई बात के बाद फोन काट दिया गया.फोन के बाद पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले भी बिलासपुर खुर्द निवासी राकेश के पास 14 अक्तूबर की रात 8.30 बजे गांव सिधरावली स्थित ओल्ड राव होटल पर वह खाना खाने के लिए गया था. 8.35 पर उसे विदेश के नंबर से एक व्हाट्सअप के माध्यम से एक कॉल आया. युवक ने अपना नाम बीकानेर निवासी रोहित गोदारा बताया. आरोप है कि फोन करने वाले युवक ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. यह राशि नहीं देने की एवज में उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.