रायपुर। मंत्री अजय चंद्राकर के बयान की आज आईएमए ने निंदा की है. इसे लेकर आज आईएमए द्वारा बकायदा एक प्रेस कान्फ्रेंस भी किया गया. जिसमें कहा गया है कि मंत्री अजय चंद्राकर के बयान कतई स्वीकार नहीं है और इस तरह की धमकी भरी बातों की हम निंदा करते हैं.

प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने अब तक डेंगू ग्रस्त किसी भी इलाके का दौरा तक नहीं किया है लेकिन अपने बयानों को लेकर मीडिया के सुर्खियों में छाए रहने वाले मंत्री जी ने निजी चिकित्सकों को चेतावनी जारी कर दी थी.आपको बता दें कि मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि निजी डॉक्टर इलाज करें नहीं तो कार्रवाई करेंगे.

मंत्री जी के बयान के बाद आईएमए ने प्रेसवार्ता ली. प्रेसवार्ता में मंत्री जी के बयान की निंदा करते हुए दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि यह गहन खेद व दुख की बात है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को संज्ञान में ना लेकर निजी चिकित्सकों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है. जबकि प्रदेश के सभी निजी चिकित्सक व चिकित्सालय शासन की सभी योजनाओं को नुकसान उठाकर भी जनहित में कार्यान्वित करते रहते हैं.