नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक आज होगी. राजधानी में 50 से अधिक नए पुस्तकालय बनाए जाने समेत कई प्रस्ताव सदन में पेश किए जाएंगे.
निगम के प्रस्ताव के अनुसार, छात्रों के लिए उन स्थानों और निगम की इमारतों में नए पुस्तकालय स्थापित होंगे, जहां पर निगम की इमारतों का किसी भी रूप में उपयोग नहीं हो रहा है. इसमें ढलावों, निगम के कार्यालयों, स्कूलों और अन्य इमारतों में पुस्तकालय स्थापित करने की योजना है.
प्लास्टिक कचरे का निस्तारण प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम 2016 को निगम बदलकर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम 2023 में अधिसूचित करने का प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके मद्देनजर निगम प्लास्टिक कचरे के निस्तारण और रिसाइकल करने के लिए विभिन्न कार्य करेगा. इसमें प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए केंद्र और रिसाइकल केंद्र भी स्थापित करने की योजना है. निगम प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपेगा.
पुराने प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे 26 सितंबर की बैठक में टाले गए प्रस्तावों को भी शुक्रवार को सदन की बैठक में रखा जाएगा. पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के क्षेत्रों में घर के निर्माण के लिए बनाए गए नक्शे को मंजूर करने के लिए क्षतिपूर्ति और नियामक शुल्क वसूलने के प्रस्ताव को बैठक में रखा जाएगा. अभी तक यह दोनों शुल्क पूर्ववर्ती उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ही अपने क्षेत्र में लागू किए थे.
निगम की स्वास्थ्य इकाइयों में कई बीमारियों के जांच सैंपल को निजी संस्थान को देने के प्रस्ताव का विपक्ष विरोध कर रहा है. विपक्ष ने सदन की बैठक से एक दिन पहले एजेंडे के प्रस्ताव की कॉपी वितरित करने पर भी सवाल उठाए हैं. इस संबंध में निगम के नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सदन की बैठक से कम से कम 72 घंटे पहले सदस्यों को एजेंडा वितरित किया जाना चाहिए. ताकि एजेंडे का अच्छे तरीके से अध्ययन हो सके. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते काफी समय से सदन की बैठक से एक दिन पहले एजेंडे को सदस्यों को दिया जा रहा है.
अब एकीकृत निगम में पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में भी इन दोनों शुल्कों को लागू करने प्रस्ताव के पारित होने के बाद लागू किया जाएगा. अभी तक यह दोनों शुल्क पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में लागू नहीं किए गए थे.