CG Election Special : प्रतीक चौहान. रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा को अब तक आपने अपनी दुपहिया वाहन एक्टिवा में ही घुमते हुए देखा होगा. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि इसके मालिक वो नहीं है, यानी ये गाड़ी उनके या उनकी पत्नी के नाम पर नहीं है.
इसका खुलासा चुनाव आयोग को दिए अपनी संपत्ति के विवरण में उन्होंने किया है. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा जिस एक्टिवा में घुमते है उसका नंबर सीजी 04 पीएच 3111 है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में भी उन्होंने इसकी पुष्टि की है. चुनाव आयोग को दी अपनी संपत्ति की जानकारी में उन्होंने बताया है कि उनके पास एक क्रेटा कार है. जिसका नंबर सीजी 04 एनसी 3111 है. यानी संभवतः ये उनका लंकी या पसंदीदा नबंर है.
कितना Cash और Gold है कुलदीप जुनेजा के पास
चुनाव आयोग को दी अपनी चल संपत्ति की जानकारी में उन्होंने बताया है कि उनके पास 21 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 131 ग्राम सोना है. कैश की बात करें तो उनके पास कुल 1 लाख 70 हजार रूपए कैश और पत्नी के पास 1.50 लाख रूपए कैश है. कुल चल संपत्ति उनकी 39 लाख 77 हजार 739 रूपए और पत्नी की 37 लाख 52 हजार 742 रूपए की है. इसके अलावा उन्होंने अपने नाम पर मौजूद प्रापर्टी की भी जानकारी आयोग को सौंपी है.
- BIG BREAKING : पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित घर पर ईडी की दबिश, बेटे के निवास पर भी पड़ा छापा…
- ‘बजट हो या मैनपॉवर हर जरूरत होगी पूरी…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- कार्यदायी संस्था प्रोफेशनल होकर काम करें, नहीं तो
- BREAKING : कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गाय की खाल से भरा ट्रक पकड़ाया, ड्राइवर सहित दो हिरासत में…
- 500 साल पुराने राम मंदिर में लगी भीषण आग, देर रात हुई आगजनी से ग्रामीणों की उड़ी नींद, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
- Manmohan Singh Funeral LIVE Update: मनमोहन सिंह की अनंत यात्रा शुरू…. कांग्रेस दफ्तर से निगम बोध घाट के लिए निकला पार्थिव देह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और PM मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी अंत्येष्टि में होंगे शामिल