Sports Desk. भारत (India) में जारी वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार, 28 अक्टूबर को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में पिछले सत्र की उप विजेता टीम न्यूजीलैंड का सामान टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) से होगी. हिमाचल (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में होने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड को परिस्थितियों का फायदा मिलेगा, क्योंकि उसने अपना पिछला मैच भी यहां पर ही खेला था.

हालांकि, उस मैच में कीवी टीम को मेजबान भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर खराब शुरुआत से उबरकर जीत की हैट्रिक लगा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के मनोबल पर प्रतिघात करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के वनडे विश्व कप में अब तक 11 मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का आठ मैचों में जीत मिली है और न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मौजूदा विश्व कप में अब तक 5-5 मैच खेल चुके हैं. इसमें कीवी टीम को चार जबकि कंगारू टीम को तीन मुकाबले में जीत मिली है. पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने से बचेगी. डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श जैसे बल्लेबाज फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. स्पिन विभाग में एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने पिछले तीन मैचों में चार या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड को इस विश्व कप में एकमात्र हार भारतीय टीम (IND beat NZ) के खिलाफ मिली है. टीम इस हार को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. टॉम लैथम (Tom Latham) की कप्तानी वाली कीवी टीम में तेज गेंदबाज टिम साउथी की वापसी हो सकती है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें