दिल्ली। जिओ इंडिया के डेटा लीक होने की खबर वायरल हो रही है. इस संदेश के साथ एक वेबसाइट www.magicapk.com का लिंक आ रहा है. इस संदेश में दावा किया जा रहा है कि इसमें जिओ का नंबर डालने से उस सिम कार्ड की सारी डिटेल प्रकाशित हो जा रही है.
हांलाकि ऐसा सभी नंबरों के साथ नहीं हो रहा है लेकिन जिओ के कुछ नंबर के साथ इस वेबसाइट पर जानकारी आ जा रही है. जबकि कई नंबर लिखने पर कोई जानकारी नहीं आ रही है. वेबसाइट पर नंबर डायल करने पर उपभोक्ता का नाम मोबाइल नंबर सर्किल और सिम एक्टिवेशन की डेट आ रही है. हांलाकि आधार का नंबर पब्लिश नहीं हो रहा है.
ये साफ नहीं है कि ये जानकारियां किसे कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं.