सुशील खरे, रतलाम। कांग्रेस के बागी नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने के पहले उन्होंने जन सभा को संबोधित कर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें ‘यूपी में का बा’ गाकर फेमस हुई भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी शमिल हुई।उन्होंने निर्मदलीय प्रत्याशी गुड्डू का सर्मथन किया। इस दौरान उन्होंने MP में का बा गाकर सुनाया। बता दें टिकट कटने प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशी ने कांग्रेस पर दलित होने की वजह से टिकट न देने का आरोप लगाया।
प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर बोला हमला
प्रेमचंद गुड्डू जनसभा में कांग्रेस नेताओं पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह ने अपने परिवार से 4 लोगों को विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दिलाने में अहम रोल अदा किया। पर मेरा टिकट काट दिया क्योंकि मैं दलित हूं। उन्होंने आगे कहा, हमारी लड़ाई कांग्रेस से नहीं इंदिरा गांधी के विचारों के खिलाफ चल रहे लोगों से है। जब किसी को चार टिकट मिल सकते हैं तो एक दलित को दो टिकट क्यों नहीं? कांग्रेस ने मेरी बेटी को सांवेर से टिकिट दिया पर मेरा टिकट दलित होने के कारण काटा गया।
नेहा राठौर का MP में का बा
बिहार की लोक गायिका और UP में का बा गाने से चर्चा में आई नेहा राठौर आज रतलाम जिला पहुंची जहां उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में सभा की। इस दौरान उन्होंने MP में का बा सुनाया। इस गीत में उन्होंने प्रदेश के किसानों और युवाओं का भी जिक्र किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक