Rajasthan Election: नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की एक और सूची गुरुवार को जारी की. इसमें कुल 13 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं.
इस सूची में BJP से सस्पेंड मौजूदा विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम भी है जो बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुई थी. इसके साथ ही पार्टी ने 2018 का विधानसभा चुनाव BSP के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का नाम भी उम्मीदवारों की इस सूची में है. राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस अब तक तीन सूचियों में कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
धौलपुर से जीजा-साली के बीच मुकाबला
राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में धौलपुर से शोभारानी कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी ने डॉ, शिवचरण कुशवाह को टिकट दिया है. वह शोभारानी कुशवाह के बहनोई है. विधानसभा चुनाव 2018 में शोभारानी ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने की वजह से बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. हाल ही में शोभारानी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद तीसरी सूची में उनको प्रत्याशी बना दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Chess Rankings: डी गुकेश ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले नंबर 1 भारतीय बने
- भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कांग्रेस पर हमला, पूछा – नगरीय निकाय चुनाव में जनता से दूरी क्यों बना रहे हैं दीपक बैज?
- नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, 50 किलो का IED बरामद कर किया निष्क्रिय, देखें Exclusive Video…
- विधायक रीति पाठक के आरोप पर डिप्टी CM का आया बयान, शुक्ल बोले- मंच पर हो या मंच के बाहर, विकास को लेकर MLA की बात को सकारात्मक भाव से लेते हैं
- Ranji Trophy 2025: रणजी में Ravindra Jadeja का चला जादू, दिल्ली 188 पर बुक