स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार को चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के खिलाफ 31 रनों की आक्रामक पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पांच रन बनाते ही रिजवान ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह पाकिस्तान के लिए 2000 वनडे रन बनाने वाले 29वें क्रिकेटर बन गए हैं. पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) के नाम दर्ज है. इंजमान ने 375 वनडे की 348 पारियों में 11,701 रन बनाए थे.

बता दें कि, पाकिस्तान के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ (9,554), तीसरे पर सईद अनवर (8,824), चौथे पर शाहिद अफरीदी (8,027) और 5वें पर शोएब मलिक (7,534) आते हैं. इस सूची में जावेद मियांदाद (7,381), यूनिस खान (7,249), सलीम मलिक (7,170), मोहम्मद हफीज (6,614) और इजाज अहमद (6,564) क्रमश: छठे से 10वें नंबर पर विराजमान हैं.

ICC CWC 2023 PAK vs RSA : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रनों पर रोका, तबरेज़ शम्सी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

गौरतलब है कि, रिजवान ने गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) की गेंद पर आउट होने से पहले 27 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वह पाकिस्तान की ओर से 11वें सबसे तेज 2,000 रन (65 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जहीर अब्बास (Zahir Abbas) और बाबर आजम (Babar Azam) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 45-45 पारियों में यह कारनामा किया था. इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने 2,000 रन के लिए 46 पारियां ली थीं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने अपने वनडे करियर में अब तक 71 मैचों की 65 पारियों में 40 की औसत और करीब 89 की स्ट्राइक रेट से 2,026 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 131 रन है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus