पराली जलाने के मामले में नासा की तरफ से चित्र जारी किए गए हैं. जिसमें पंजाब में पराली जलाने की तस्वीरें सामने आई हैं इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने पंजाब सरकार व अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है जब यह लोग सत्ता में नही थे तो पंजाब पर आरोप लगाते थे अब यह सत्ता में है तो पराली जलाने की तस्वीरें नासा की तरफ से जारी की गई हैं जिस में साफ दिख रहा है कि पंजाब में बड़ी मात्रा में पराली को आग लागई जा रही है और हरियाणा ने 36 फ़ीसद इस पर लगाम भी लगाई है, वही पंजाब में मुख्यमंत्री कहां पर है ।
वही केंद्र की तरफ से पंजाब सरकार को फण्ड जारी किए गए थे पराली को आग ना लागई जाए इस पर इन्होंने क्या किया । वही पराली का धुआं अगर फलाने में पंजाब अगर आगे है तो इन्होंने इस को रोकने के लिए क्या किया।
गवर्नर की तरफ से सीएम मान को लिखी चिठी पर मोहाली के।विधायक पर करवाई की रिपोर्ट की मांग की है। इस सांपला ने कहा कि वातावरण मंत्रालय के नियमों को अनदेखा कर रहे मोहाली के विधायक पर करवाई की बात कही है। जिस पर पंजाब सरकार ने कोई एक्शन नही लिया है इसके बाबत वातावरण मंत्रालय की तरफ से एक गवर्नर को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
- ‘मेरी छवि धूमिल करने के लिए…’ भाजपा नेता समेत भाइयों पर लगे गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
- अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे… AAP ने जारी किया VIDEO, पार्टी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
- दावा है नहीं देखा होगा ऐसा लुटेरा! बैंक लूटने साइकिल से पहुंचा शातिर, बोला धावा, फिर अंदर जो हुआ…
- थोड़ी-थोड़ी सी कत्थई उसकी आँखें… थोड़ी सुरमे भरी! ऐश्वर्या से भी खूबसूरत है महाकुंभ की ‘Viral Girl’, ‘मोनालिसा’ के साथ ‘Selfie’ लेने उमड़ी लोगों की भीड़
- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल : ओड़िशा से आया था पास्टर, 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस