India’s Got Talent Season 10 : छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी का सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10′ (India’s Got Talent Season 10) में अपना हुनर दिखाकर पूरे विश्व में अलग पहचान बनाया है. इंडियाज गॉट टैलेंट के फाइनल में मलखंभ खिलाड़ी पहुंच गए हैं और प्रतियोगिता को जितने के लिए अपनी अनूठी प्रतिभा के साथ शानदार परफॉर्मेंस देंगे. वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जीताने के लिए अधिक से अधिक वोट करें.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘तैयार हैं हमारे नारायणपुर मलखंभ अकादमी के कलाकार, दुनिया को दिखने अपने हुनर का कमाल 100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों में सुमार हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” के फाइनल मुकाबले में 28 एवं 29 अक्टूबर को अपनी धमाकेदार मलखंब (मलखंभ) के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे. प्रतियोगिता में उन्हें विजेता बनने के लिए सभी प्रदेशवासियों के आशीर्वाद स्वरूप अधिक से अधिक वोट की आवश्यकता है. राष्ट्रीय स्तर के मंच पर छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जीतने के लिए, हमारे प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने के लिए, छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाने के लिए सभी प्रदेशवासियों से विनम्र अपील है कि सोनी लिव एप को डाउनलोड या अपडेट कर हमारे हुनरबाजों के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करें और अपने अड़ोस-पड़ोस, रिश्तेदारों, यार-दोस्तों को भी वोट करवाने की अपील करें’.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें