रायपुर। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटें गए जूते को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद जहां भाजपा सरकार में हड़कंप मच गया है, वहीं सियासी बवाल भी शुरू हो गया है. दरअसल मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बांटें गए जूते में खतरनाक रसायन मिले हैं. इस रसायन से जूते पहनने वाले आदिवासियों को तव्चा कैंसर हो सकता है.

केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट में हुए इस खुलासे नें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की नींद उड़ा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से तेंदूपत्ता संग्राहक 10 लाख आदिवासी हितग्राहियों को जूते बांटें गए थे.

शोध रिपोर्ट के मुताबिक ते-चप्पलों के इनर सोल में एजेडओ रसायन है, जिससे त्वचा कैंसर होने का खतरा बना रहता है. केन्द्रीय रिसर्च टीम ने बताया कि यदि आदिवासी के पांव में कांटा लग गया या किसी और वजह से पांच चोटिल हो गया अथवा पांव में छाला पड़ गया है और वह इस चप्पल को पहनता है तो कैंसर पैदा करने वाला रसायन खून में शामिल हो जाएगा और खतरा पैदा कर सकता है.

फिलहाल इस खुलासे के बाद कांग्रेस जो है बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं भाजपा सरकार इस खुलासे के बाद बैकफुट पर है.