PM Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नियुक्त 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री रोजगार मेले के इस कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे जिसमें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. नवनियुक्त कर्मचारियों को. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे.

देश में कुल 37 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन विभागों में की जा रही हैं जो इस अभियान से जुड़े हैं. देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मचारी सरकार के विभिन्न विभागों जैसे रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य विभागों से आते हैं.

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

नियुक्त किए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा. 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं. ये कर्मचारी कहीं से भी और किसी भी डिवाइस के जरिए इससे जुड़ सकते हैं.

जून 2022 में प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले डेढ़ साल में यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मिशन मोड में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने खुद जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों की समीक्षा की, जिसके बाद भर्ती का फैसला लिया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें